विविध ख़बरें

मोदी ने जम्मू में AIIMS-IIM का उद्घाटन किया:बोले- पहले जम्मू-कश्मीर से आतंक-अलगाव की खबरें आती थीं, अब विकास हो रहा

जम्मू में पीएम नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (20 फरवरी) जम्मू दौरे पर हैं। उन्होंने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि 2019 में इसकी आधारशिला भी PM मोदी ने ही रखी थी। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का भी उद्घाटन किया।

मोदी ने जम्मू में करीब 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी किया। वहीं, प्रधानमंत्री ने जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और ‘कॉमन यूजर फैसिलिटी’ पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी।

मोदी ने कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद, अलगाववाद की आवाजें उठती थीं, अब यहां हर सेक्टर में विकास हो रहा है। राज्य में अब 12 मेडिकल कॉलेज हैं। घाटी ट्रेन से जुड़ चुकी है। जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा राज्य है, जहां दो एम्स बन रहे हैं।

मोदी के भाषण के दौरान सभा में कोई बच्ची रो रही थी। पीएम ने कहा, उसे परेशान मत कीजिए। कितनी प्यारी बच्ची है। मेरे पास होती तो बहुत आशीर्वाद देता। आप लोग विपरीत मौसम में यहां बैठे हैं, ये काबिले तारीफ है।

अपडेट्स

कश्मीर के लोग जल्द ही ट्रेन से पूरे देश के सफर पर निकल पाएंगे- मोदी 

मोदी ने कहा- पहले भारत के एक हिस्से में काम होता था और जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलता नहीं था या बहुत देर से मिलता था। आज जम्मू एयरपोर्ट के विस्तार काम हो रहा है। कश्मीर को कन्याकुमारी से रेल से जोड़ने का काम और तेजी से बढ़ा है। वो दिन दूर नहीं, जब कश्मीर से ट्रेन में बैठकर लोग पूरे देश के सफर पर निकल पाएंगे। जम्मू-कश्मीर को आज पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है।

जब देश में वंदे भारत आधुनिक ट्रेन शुरू हुई, इसके शुरुआती रूट में जम्मू-कश्मीर को चुना। माता वैष्णो देवी तक पहुंचना आसान बना दिया। गांव की सड़कें हो या नेशनल हाईवे, चौतरफा काम चल रहा है। ये काम जब पूरा होगा, तब किसानों और टूरिज्म को लाभ होगा।

स्वसहायता समूहों के लिए लाखों रुपए के ड्रोन दिए जाएंगे- मोदी

मोदी ने कहा कि आप लोगों ने नमो ड्रोन दीदी के बारे में सुना होगा। मोदी की गारंटी है कि महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा। एक महिला को सुन रहा था, कह रही थीं कि साइकिल चलाना नहीं आता था और आज ट्रेनिंग के बाद ड्रोन पायलट बनकर जा रही हूं। इन ड्रोन से खेती-बागवानी में मदद होगी। हजारों स्वसहायता समूहों को लाखों रुपए के ड्रोन दिए जाएंगे।

जहां कभी बंद और हड़ताल रहा करती थी, अब चहल-पहल रहती है- मोदी

प्रधानमंत्री बोले- 370 जाने के बाद आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और एनडीए को 400 पार कर दीजिए। सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। यहां जो लोग दशकों तक अभाव में जी रहे थे, उन्हें भी आज सरकार के होने के एहसास हुआ है। आज देखिए, गांव-गांव एक नई राजनीति की लहर चल पड़ी है। भ्रष्टाचार-तुष्टिकरण के खिलाफ नौजवानों ने बिगुल फूंक दिया है। हर नौजवान अपना भविष्य खुद लिखने के लिए निकल पड़ा है। जहां पर बंद और हड़ताल का सन्नाटा रहता था, वहां जिंदगी की चहल-पहल दिख रही है। पहले की सरकारों ने यहां रहने वाले हमारे फौजी भाइयों तक का सम्मान नहीं किया।

पहले की सरकारी वन रैंक-वन पेंशन भाजपा ने लागू किया। जम्मू के ही पूर्व सैनिकों को 1600 करोड़ से ज्यादा मिला। जब सरकार संवेदनशील और आपकी भावनाएं समझने वाली हो तो ऐसी ही तेज गति से काम करती है। जम्मू-कश्मीर के सामान्य जन को भरोसा मिला है।

जम्मू-कश्मीर की देश में जय-जयकार होने वाली है- मोदी

मोदी ने कहा कि आज हम एक नया जम्मू-कश्मीर बनते हुए देख रहे हैं। प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार 370 की थी। आर्टिकल 370 को भाजपा की सरकार ने हटा दिया है। अब जम्मू-कश्मीर संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है। मैंने सुना है कि इसी हफ्ते ये 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है। मुझे लगता है कि देश में आपकी जय-जयकार होने वाली है।

जम्मू-कश्मीर में दो एम्स बन रहे

मोदी ने कहा कि एक टाइम था, स्कूल जलाए जाते थे, एक आज का वक्त है स्कूल सजाए जाते हैं। आज जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। 2014 से पहले मेडिकल कॉलेज की संख्या सिर्फ 4 थी, आज मेडिकल कॉलेज 12 हो गई है। 2014 में एमबीबीएमस की 500 सीटों के मुकाबले 1300 से ज्यादा सीटें हैं। जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा राज्य है, जहां दो एम्स बन रहे हैं। इसमें से एक का उद्घाटन करने का मुझे मौका मिला है।

आजादी के बाद अनेक दशकों तक दिल्ली में ही एक एम्स हुआ करता था, गंभीर बीमारी के लिए इलाज के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ता था। मैं आपको यहां जम्मू में ही एम्स की गारंटी दी थी। ये गारंटी पूरी कर दिखाई है। 10 साल में देश में 15 नए एम्स स्वीकृत हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में अब 50 नए डिग्री कॉलेज

मोदी ने कहा कि 10 साल पहले तक शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में इस स्तर पर सोचना भी मुश्किल था, लेकिन ये नया भारत है। ये भारत अपनी पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादाा खर्च करता है। 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी निर्माण हुआ है। जम्मू-कश्मीर में ही करीब 50 नए डिग्री कॉलेज बनाए जा चुके हैं। ऐसे 45 हजार से ज्यादा बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया गया है। ये वो बच्चे हैं, जो पहले स्कूल नहीं जाते थे। मुझे खुशी है कि इन स्कूलों का सबसे ज्यादा फायदा हमारी बेटियों का हुआ है। वो घर के पास ही शिक्षा हासिल कर पा रही हैं।

हमारी सरकार शिक्षा, विकास के लिए काम कर रही- मोदी

पीएम ने कहा कि कुछ समय पहले तक यहां उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। आज जम्मू-कश्मीर शिक्षा और कौशल विकास का बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। बीते 10 वर्षों में शिक्षा को आधुनिक बनाने का जो मिशन हमारी सरकार ने चलाया है, उसका यहां और विस्तार हो रहा है।

2013 के दिसंबर में जब मैं भाजपा की ललकार रैली में आया था तो इसी मैदान में आपको कुछ गारंटी देकर गया था। पूछा था- जम्मू में आईआईटी और आईआईएम क्यों नहीं बन सकते हैं। अब आईआईटी भी है और आईआईएम भी है। इसलिए लोग कहते हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरा होने की गारंटी।

युवाओं को परिवारवाद का नुकसान उठाना पड़ता है- मोदी

मोदी ने कहा कि आज यहां सैकड़ों नौजवानों को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे गए। उन्हें भी बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। ऐसा करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है। परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है तो हमारे युवा उठाते हैं।

जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं,वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं। ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने को भी प्राथमिकता नहीं देतीं। अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे। मुझे संतोष है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवारवादी राजनीति से मुक्ति मिल रही है।

पहले अलगाव-आतंक की खबरें आ रही थीं, अब विकास हो रहा

मोदी बोले- 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा। ये वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर में सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम-बंदूक-अपहरण-अलगाव जैसी बातें ही जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं। आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। आज ही यहां 32 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।

ये शिक्षा, कौशल, रोजगार, उद्योग और कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। यहां से देश के अलग-अलग शहरों के लिए और भी ढेर सारी परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। अलग-अलग राज्यों में आईआईटी और आईआईएम का विस्तार हो रहा है।

कश्मीर के लोगों में उमंग-उत्साह

मोदी बोले- साथियों मैं सोच रहा था कि मुझे आज यहां भाषण देना चाहिए या नहीं। अभी कश्मीर के लोगों से बात करने का मौका मिला, जिस उमंग-उत्साह से वो सारे अपनी बातें बता रहे थे। देश में जो भी उनकी बातें सुनता होगा, उसका हौसला और विश्वास बुलंद हो जाता होगा।

उनको लगता होगा कि गारंटी का मतलब क्या होता है। 5 लोगों ने हमारे साथ बातचीत करके उस बात को सिद्ध कर दिया है। विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर में उत्साह अभूतपूर्व है। ये उत्साह यात्रा में भी देखा, जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही थी तो आपने उसका स्वागत किया।

जम्मू में मोदी का संबोधन शुरू

मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात की

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लाल मोहम्मद से बात की। लाल मोहम्मद ने बताया कि हम पुंछ में रहते हैं। ये बॉर्डर एरिया है। पहले कच्चा घर था, जिसके चलते काफी परेशानी होती थी। अब पीएम आवास योजना के तहत मिले 1 लाख 30 हजार रुपए से पक्का घर बनवा लिया है।

मोदी ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात की
घाटी में रेल लाने के लिए रेल मंत्रालय और पीएम को बधाई- फारूक

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- घाटी में जो ट्रेन सर्विस शुरू हो रही है, उसकी बहुत जरूरत थी। इसकी न केवल टूरिज्म, बल्कि लोगों के लिए आवश्यकता थी। घाटी में ट्रेन को लाने के लिए रेलवे ने जो काम किया है, उसके लिए मैं रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं।

पीएम की इच्छाशक्ति से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद-आतंकवाद खत्म हुआ- उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते 5 अगस्त 2019 को एक फैसला लिया गया। इसमें यहां पिछले 7 दशकों से चले आ रहे अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को खत्म कर सामाजिक और आर्थिक विकास का रोल मॉडल स्थापित किया।

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मोदी का स्वागत किया

मोदी ने वर्चुअली इनका भी उद्घाटन किया…

  • केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) के 2 कैंपस शामिल हैं।
  • केंद्रीय विद्यालयों के 20 नए भवन और 13 नए नवोदय विद्यालय भवनों का भी उद्घाटन किया।
  • पांच केंद्रीय विद्यालय परिसर, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्‍यास भी किया।
पेट्रोलियम डिपो के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखेंगे

मोदी जम्मू में सीयूएफ (कॉमन यूजर फैसिलिटी) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखी। यह डिपो 677 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसमें मोटर स्पिरिट (MS), हाई स्पीड डीजल (HSD), सुपीरियर कैरोसिन ऑयल (SKO) एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF), एथेनॉल, बायो डीजल और विंटर ग्रेड HSD के स्टोरेज के लिए लगभग 1 लाख KL की स्टोरेज क्षमता होगी।

मोदी ने घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

railways longest tunnel 1708360261

मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नई इलेक्ट्रिफाई बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान ब्लॉक (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन समेत कई रेल प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन के साथ बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।

बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान ब्लॉक इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि इसमें पूरे मार्ग पर बैलेस्टलेस ट्रैक (BLT) बनाया गया है। ये ट्रैक बिना गिट्टी के बनाए जाते हैं। इसके अलावा, भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 किमी) खारी-सुम्बर के बीच इसी हिस्से में बनी है।

इसके अलावा वे पूरे देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, IIT जम्मू, IIM जम्मू, IIT भिलाई, IIT तिरुपति, IIT टीडीएम कांचीपुरम, IIM बोधगया, IIM विशाखापट्टनम, भारतीय कौशल संस्थान (IIS) कानपुर संस्थानों का उद्घाटन और लोकार्पण किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के 1500 सरकारी कर्मचारियों को जॉब लेटर भी दिया।

जम्मू टर्मिनल- 40 हजार स्क्वायर मीटर में बनेगा

प्रधानमंत्री ने जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। करीब 40 हजार वर्गमीटर में फैला नया टर्मिनल भवन भीड़भाड़ के दौरान लगभग 2000 यात्रियों के लिए एडवांस सर्विसेस से लैस होगा। नया टर्मिनल भवन इको फ्रेंडली होगा। इसके जरिए जम्मू की स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जाएगा। यह एयर कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा। साथ ही पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा।

AIIMS जम्मू की खासियत- 720 बेड का हॉस्पिटल 227 एकड़ में बनाया गया

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), विजयपुर (सांबा) में 227 एकड़ से ज्यादा एरिया में बना है। यह 1660 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यह अस्पताल 720 बिस्तर और 125 सीट वाले मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक से मिलकर बना है। इसमें फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए रेसिडेंशियल, UG और PG हॉस्टल, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी हैं।

ggtfybywyaa52te 1708359516

जम्मू AIIMS कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी जैसी 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी सर्विस के जरिए मरीजों को सेवाएं प्रदान करेगा।

इसमें ICU, इमरजेंसी और ट्रॉमा यूनिट, 20 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, लैब, ब्लड बैंक और फार्मेसी की सुविधाएं भी मिलेंगी। यह अस्पताल दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंच बनाने के लिए डिजिटल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ढांचे का भी इस्तेमाल करेगा।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button