कवर्धा में फार्मेसी काउंसिल की एक दिवसीय कार्यशाला: दवा व्यवसाय और कौंसिल की कार्यप्रणाली पर चर्चा
कवर्धा \छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के तत्वावधान में जिले के वीर सावरकर भवन में एक िदवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी फार्मासिस्ट जुटे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के छायाचित्र के पूजन से हुआ। अरुण कुमार मिश्रा ने स्टेट फार्मेसी काउंसिल रायपुर के फार्मासिस्ट के हित में आरंभ किए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. महलवार द्वारा नेशनल फार्मेसी कमीशन के बारे में जानकारी दी।
राहुल तिवारी ने कौंसिल की कार्यप्रणाली एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। अविनाश अग्रवाल ने दवा व्यवसाय को बेहतर बनाने की जानकारी विस्तार से दी। रणजीत सिंह सलूजा ने पूर्व एवं वर्तमान कौंसिल के कार्यप्रणाली की समीक्षा की। सह आयोजक कवर्धा जिला दवा विक्रेता संघ था। कार्यक्रम का संचालन दवा विक्रेता संघ के सचिव अमित बडरिया एवं रमेश चंद्रवंशी, अनिल दानी ने किया। कवर्धा. कार्यशाला में शामिल फार्मेसिस्ट।