जीवनदीप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, सीसी कैमरे और इन्वर्टर लगाने पर भी बनी सहमति
ठक में लिया गया निर्णय, सीसी कैमरे और इन्वर्टर लगाने पर भी बनी सहमति
- इंदौरी स्वास्थ्य केंद्र में नए वार्ड को बनाएंगे प्रसव कक्ष
भास्कर न्यूज | कवर्धा/ इंदौरी
कवर्धा ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों की जीवनदीप समिति की सामान्य सभा बैठक जनपद पंचायत कवर्धा में हुई। ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य केन्द्रों में जनभागीदारी सुनिश्चित करने, केंद्रों के उन्नयन के लिए जीवनदीप समिति का गठन किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से उनकी संस्थाओं में दी जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी ली।
सेवा को निरंतर सुचारू रखने कहा गया। जीवनदीप समिति के कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। उनकी वेतनवृद्धि, अन्य समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम इंदौरी के स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित वार्ड को प्रसव कक्ष के रूप में उन्नयन, सीसी कैमरा, इन्वर्टर लगाने, रवेली स्वास्थ्य केंद्र में सौंदर्यीकरण, पंचायत से बाउंड्रीवॉल बनाने, बम्हानी स्वास्थ्य केंद्र शौचालय मरम्मत, पेयजल उपलब्ध कराने, मरका स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्रीवॉल, लैब सेवा प्रारंभ करने, मानिकचौरी स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित भवन में शिफ्टिंग, पर्दे, कुर्सी, पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बीएमओ डॉक्टर विनोद चंद्रवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।