विविध ख़बरें
जंगल की आग से शहर के शहर तबाह:46 लोग जिंदा जले, 1100 से ज्यादा घर खाक, राष्ट्रपति बोले – आग बुझाने में वक्त लगेगा
नॉर्थ अमरीकी देश चिली के जंगल में पिछले दिनों लगी आग ने भीषण तबाही मचा रखी है। जंगल की आग अब शहरों तक पहुंच गई है। जिससे 46 लोगों की मौत हो गई है। इस आग में 1100 से ज्यादा घर जल गए है। वालपाइरसो में पूरे आसमान में काला धुआं दिखाई दे रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इस आग में घर, मकान, गाड़ियां सब कुछ राख हो गया